Railway Group D Syllabus 2025 Full Detail | रेलवे ग्रुप डी का सिलेबस और पैटर्न यहां से डाउनलोड करें

तो दोस्तों आज के समय में रियल बिग ग्रुप डी के एग्जाम उन सभी स्टूडेंट्स के लिए एक गोल्डन चांसेस है जो कि अपना कैरियर गवर्नमेंट जॉब से शुरू करना चाहते हैं हर साल लाखों कैंडिडेट इस एग्जाम के लिए दोस्तों अप्लाई करते हैं ।
क्योंकि क्वालिफिकेशन सिर्फ 10th पास मांगा जाता है और जॉब सिक्योरिटी सैलरी और फैसेलिटीज काफी अच्छी होती है आरआरबी ग्रुप डी के एक एंट्री लेवल पर पोस्ट है इंडिया रेलवे में जिस्म की आपको काम मिलेगा ।
जैसे ट्रैक मेंटेनर पोर्टल हेल्पर हॉस्पिटल असिस्टेंट आदि यह एग्जाम दोस्तों आसान तब लगता है जब आपको सिलेबस का फूल स्ट्रक्चर समझ में हो इस आर्टिकल में दोस्तों हम जानेंगे रेलवे ग्रुप डी सिलेबस 2025 के बारे में जिस्म की सब्जेक्ट वाइज डिटेल एक्सप्लेनेशन के साथ जिसे पढ़कर आप एकदम क्लेरिटी के साथ अपनी प्रिपरेशन को शुरू कर सकते हो
रेलवे के एग्जाम में दोस्तों सबसे मुश्किल क से ज्यादा स्मार्ट वर्क जरूरी होता है अक्सर कैंडिडेट कंफ्यूजन में रहते हैं कि कौन सा टॉपिक काफी ज्यादा जरूरी है कौन से सब्जेक्ट से कितने मार्क्स आएंगे क्या वेज होगा किस टॉपिक का इस कंफ्यूजन को दूर करने के लिए ।
दोस्तों हम आपको एक सब्जेक्ट का ब्रेकडाउन करके लॉन्ग एक्सप्लेन में समझाएंगे ताकि आप बिना किसी टेंशन के अपनी तैयारी को पूरी प्लानिंग के साथ कर सके एग्जाम हंड्रेड मार्क्स का होता है और चार क्षेत्र होते हैं पहले मैथ रीजनिंग दूसरा जनरल साइंस और दोस्तों तीसरा करंट अफेयर्स साथी में दोस्तों फिजिकल टेस्ट भी इसमें होता है जो की इक्वली महत्वपूर्ण होता है तो चलिए दोस्तों स्टेप बाय स्टेप हर सब्जेक्ट को दीप मीनिंग में समझते हैं
रेलवे ग्रुप डी एग्जाम 2025 पैटर्न जाने कैसे बनता है एग्जाम पेपर
तो दोस्तों रेलवे ग्रुप डी का एग्जाम कंप्यूटर बेस टेस्ट फॉर्मेट में होता है जिस्म की आपको 100 ऑब्जेक्टिव टाइप के क्वेश्चन सॉल्व करने होते हैं 90 मिनट के अंदर हर क्वेश्चन एक मार्क का होता है और हर गलत आंसर पर आपके 20 पॉइंट 25 नंबर के नेगेटिव मार्किंग होती है ।
यह पेपर दोस्तों कर क्षेत्र में डिविडेंड होता है पहले मैथमेटिक्स दूसरा रीजनिंग जनरल साइंस और करंट अफेयर्स इनमें से दोस्तों हर एक क्षेत्र 25 मार्क्स का होता है पेपर विलिंगुअल होता है हिंदी और इंग्लिश दोनों में मिलता है इसलिए लैंग्वेज का प्रेशर इसमें आपको नहीं देखने मिलता
एग्जाम के बाद दोस्तों आपको फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट भी देना पड़ता है जिसमें की रनिंग और वेट लिफ्टिंग होती है मेल कैंडिडेट को 35 किलो का वेट 100 मीटर तक 2 मिनट में बिना रुके उठाने और ले जाने का टास्क दिया जाता है फीमेल कैंडिडेट के लिए वेट और टाइमिंग थोड़ा सा अलग है।
फाइनल सिलेक्शन सीटी प्लस पेट डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बेसिस पर ही होता है अगर आप पेट क्लियर नहीं करते तो सीटी में अच्छे मार्क्स के बाद दूध भी आपका सिलेक्शन नहीं होगा इसलिए सिलेबस के साथ फिजिकल प्रैक्टिस भी उतनी ही जरूरी है
मैथमेटिक्स जितना प्रेक्टिस करोगे उतना पक्का बनेगा
दोस्तों मठ क्षेत्र रेलवे ग्रुप डी का सबसे स्कोरिंग क्षेत्र हो सकता है अगर आपने फार्मूला और शार्ट ट्रिक अच्छे से रिवाइज करें हो तो दोस्तों यह क्षेत्र 25 मार्क का होता है और मोस्टली क्लास 9th 10th के लेवल के क्वेश्चंस इसमें आपको देखने मिलते हैं लेकिन इनकी कैलकुलेशन ट्राई की होती है ।
इसलिए इसमें स्पीड और एक्यूरेसी दोनों का बैलेंस काफी ज्यादा जरूरी है इस क्षेत्र में आप कोई टॉपिक मिलेंगे जैसे कि नंबर सिस्टम एलसीएम एचसीएफ टाइम एंड वर्क टाइम स्पीड डिस्टेंस प्रॉफिट लॉस परसेंटेज मेंशन इन सिंपल एंड कंपाउंड इंटरेस्ट रेशों प्रिपरेशन एलो वेरा और ज्यामितीय बेसिस
इस टॉपिक के लिए दोस्तों आपको बेसिक्स कॉन्सेप्ट क्लीयर होने चाहिए बहुत बार स्टूडेंट रोज लर्निंग करते हैं बिना कॉन्सेप्ट समझे इसकी वजह से पेपर में कंफ्यूज हो जाते हैं आपको हर एक टॉपिक कोरियर लाइफ एग्जांपल के साथ समझना होगा जिससे कि आप अप्लाई कर सको किसी भी क्वेश्चन में प्रैक्टिस से ही ।
दोस्तों हम सभी को कॉन्फिडेंस आता है रोज कम से कम 20 30 क्वेश्चन हर टॉपिक को सॉल्व करना चाहिए मॉक टेस्ट और प्रीवियस साल के पेपर के रेगुलर एनालिसिस भी आपको बताया कि कौन से टॉपिक से ज्यादा क्वेश्चन रिपीट होते हैं टाइम बेस्ड टेस्ट लेकर अपनी स्पीड और एक्यूरेसी को मॉनिटर करना काफी ज्यादा जरूरी हो जाता है
रीजनिंग लॉजिकल दिमाग का गेम
दोस्तों रीजनिंग क्षेत्र आपके लॉजिकल थिंकिंग का पैटर्न के अकॉर्डिंग रिकॉग्निशन को टेस्ट करता है यह भी 25 मार्क्स का ही होता है जिसमें की टॉपिक होते हैं जैसे की कोडिंग डिकोडिंग नंबर सीरीज एनालॉग ब्लड रिलेशंस डायरेक्शन सेंस साइकोलॉजिस्ट कैलेंडर क्लॉक प्रॉब्लम्स स्टेटमेंट कंक्लुजन वेन डायग्राम मैथमेटिकल ऑपरेशंस और क्लासिफिकेशंस यह क्षेत्र दोस्तों थोड़ा सा ट्रिक की लग सकता है अगर आपको लॉजिक समझने की आदत नहीं है लेकिन दोस्तों रेगुलर प्रैक्टिस से यह क्षेत्र भी काफी ज्यादा आसान और स्कोरिंग हो सकता है
रीजनिंग के क्वेश्चन में दोस्तों स्पीड से ज्यादा जरूरी होता है करेक्ट लॉजिक अप्लाई करना एक बार अगर आप गलत डायरेक्शन में दोस्तों सोचने लग गए तो पूरा वक्त वेस्ट हो सकता है इसलिए रीजनिंग के लिए शॉर्टकट से ज्यादा कांसेप्चुअल क्लेरिटी काफी ज्यादा जरूरी होती है ।
हर दिन के काम से कम तीन से चार टॉपिक को कर करो और उनका रिवीजन रोज करो जो क्वेश्चन सबसे ज्यादा टाइम लेते हैं उनका सेपरेट नोटबुक बनो ताकि एग्जाम के पहले सिर्फ उन्हीं को रिवाइज करो इमेज बेस्ड क्वेश्चन को भी दोस्तों इग्नोर मत करो क्योंकि वह भी एग्जाम में आते हैं रेगुलर मॉक टेस्ट और पजल सॉल्व करके आप रीजनिंग में कमान बना सकते हो
जनरल साइंस एनसीआरटी ही है
दोस्तों रेलवे ग्रुप डी में जनरल साइंस का पोर्शन 25 मार्क्स का होता है और यह क्षेत्र आपके 10th लेवल के फिजिक्स केमिस्ट्री और बायोलॉजी से क्वेश्चन कर करता है लेकिन दोस्तों एग्जाम में फ्रेंड डेफिनेशन नहीं आते कॉन्सेप्टिव बेस्ड एप्लीकेशन बेस्ड क्वेश्चन होते हैं इसलिए सिर्फ रेडफिकेशन काम नहीं करेगी आपको रियल लाइफ एग्जांपल के जरिए से कांसेप्ट को समझना होगा।
फिजिक्स में दोस्तों क्वेश्चन मोशन फोर्स ग्रेविटेशंस वर्क एंड एनर्जी इलेक्ट्रिसिटी मैग्नेटिज्म जैसे टॉपिक से बनते हैं केमिस्ट्री में दोस्तों एसिड बेस साल्ट्स मेटल नॉनमेटल्स केमिकल रिएक्शंस प्रिडिक टेबल और ऑर्गेनिक केमेस्ट्री बेसिक से आते हैं बायोलॉजी में दोस्तों डाइजेशन रेस्पिरेशन ब्लड सर्कुलेशन रिप्रोडक्शन डिजीज ओर हुमन बॉडी के पार्ट्स से रिलेटेड क्वेश्चंस फ्रिक्वेंटली आते हैं
इस क्षेत्र को दोस्तों मजबूत करने के लिए आपको एनसीआरटी क्लास 9th और 10th के साइंस के बुक्स को अच्छी तरह से पढ़ना चाहिए ऑनलाइन वीडियो और डायग्राम्स का इस्तेमाल करके भी आप कांसेप्ट को विजुअल फॉर्म में समझ कर हेल्प ले सकते हो रोजाना एक टॉपिक लेकर उसके ऊपर सॉल्विंग करना शुरू करो आपकी तैयारी को काफी ज्यादा कमबख्त लगेगा
फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट सिर्फ दिमाग ही नहीं फिट बॉडी भी जरूरी है
दोस्तों रेलवे ग्रुप डी का सीबीटी क्लियर करने के बाद आपको फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट भी देना होता है जो की फाइनल सिलेक्शन के लिए काफी ज्यादा मैंडेटरी है इसमें आपको स्टैमिना और स्टैंड चेक करी जाती है मिल्क कैंडिडेट को 35 किलोग्राम का वेट 100 मीटर ले जाकर 2 मिनट में बिना रुके उठना होता है साथ ही में 1000 मीटर की रेस 4 मिनट 15 सेकंड में पूरी करनी होती है फीमेल कैंडिडेट के लिए 20 किलो वजन और 1000 मीटर रेस 5 मिनट 40 सेकंड की दी जाती है
टेट क्लियर करने के बाद दोस्तों से फिजिकली स्ट्रांग होने पर पॉसिबल है इसलिए आपको सीटी के साथ-साथ रनिंग और स्ट्रेंथ ट्रेनिंग भी शुरू करनी चाहिए रोजाना सुबह या शाम रनिंग प्रैक्टिस स्किपिंग स्क्वैड्स और वेट ट्रेनिंग से आप अपने बॉडी को एग्जाम के लिए तैयार रख सकते हो पते काफी लॉन्ग क्लियर नहीं कर पाते सिर्फ इसलिए क्योंकि उन्होंने टाइम पर फिजिकल एक्सरसाइज शुरू नहीं किया होता इसलिए आज से ही फिजिकल फिटनेस को डेली रूटीन का पाठ बना लो
निष्कर्ष
तो दोस्तों रेलवे ग्रुप डी एग्जाम उन लोगों के लिए एक गोल्डन चांस है जो की 10th के बाद गवर्नमेंट जॉब की सोच रहे हैं इस एग्जाम का सिलेबस लिमिटेड है लेकिन दोस्तों कंपटीशन भी काफी है ।
इसलिए आपको स्मार्टली पढ़ना होगा मैथ और रिजनिंग स्कोरिंग क्षेत्र है लेकिन साइंस और करंट अफेयर सिलेक्शन के लिए हो सकता है और हर क्षेत्र के लोगों तो एक फिक्स्ड स्ट्रेटजी बना डेली उसकी प्रेक्टिस करो मॉक टेस्ट दो और अपना एक स्टडी प्लान तैयार करो जिसे आप डेली फॉलो कर पाओ